.

Saturday, July 24, 2021

टोक्यो ओलिंपिक में मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीत कर पदक तालिका का शुभारंभ किया।

            मणिपुर की मीराबाई चानू ने टोक्यो में अपनी क्षमता का झंडा गाड़ दिया ।  आज का दिन भारतीयों के लिए खुशी और गौरव का दिन है। आज भारत की बेटी मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में  49 kg वर्ग में रजत पदक जीत कर भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया। अगर आगाज़ इतना बढ़िया है तो अंजाम भी शानदार होगा।  पहला स्थान चीन की होऊ झिऊई  को मिला , दूसरा स्थान मीराबाई चानू को मिला और तीसरा स्थान एसाह विंडी को मिला । 
चीन की होऊ झिऊई ने 210kg भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता , मीराबाई चानू ने 202 kg भार उठाकर रजत पदक जीता । एसाह विंडी ने 194 kg भार उठा कर कांस्य पदक जीता। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts