हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान:-
Q : 1 शिक्षा नियामक आयोग स्थापित करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन सा है ?
(a) पंजाब (b) हरियाणा (c) हिमाचल प्रदेश (d) अरुणाचल प्रदेश
Q : 2 सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों का मुफत स्वास्थ्य परीक्षण कौन सी योजना के तहत करवाया जा रहा
है ?
(a) स्वास्थ्य योजना (b) मुख्यमंत्री विद्यार्थी स्वास्थ्य कार्यक्रम
(c) मुख्यमंत्री आरोग्य विद्यार्थी योजना (d) इनमें से कोई नहीं
Q :3 किस योजना के तहत दो बेटी के जन्म पर उनके नाम डाकघर में 5100 - 5100 रूपये जमा करवाए जा रहे हैं ?
(a) बेटी है अनमोल (b) बेटिओं कि सुरक्षा
(c) मुख्यमंत्री बालिका उद्धार योजना (d) मुख्यमंत्री आदर्श योजना
Q: 4 राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 23 जनवरी (b) 23 फरवरी
(c) 25 जनवरी (d) 25 फरवरी
Q :5 भौगोलिक स्थिति के अनुसार हिमाचल प्रदेश हिमालया की कौन सी पर्वत श्रृंखला में बसा हुआ है ?
(a) उत्तरी हिमालया पर्वत श्रृंखला (b) पूर्वी हिमालया पर्वत श्रृंखला
(c) पशिचमी हिमालया पर्वत श्रृंखला (d) दक्षिणी हिमालया पर्वत श्रृंखला
Answers and Explanations:-
Q :1 (c) हिमाचल प्रदेश ,
भारत मैं गुणात्माक शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षा नियामक आयोग कॊ स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य है !
Q: 2 (b) मुख्यमंत्री विद्यार्थी स्वास्थ्य कार्यक्रम ,
इस योजना के तहत सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है 15045 स्कूलों को इस के तहत लाया गया है !
Q:3 (a) बेटी है अनमोल ,
इस मैं दो बेटी के जन्म पर उनके नाम डाकघर में 5100 - 5100 रुपए जमा करवाए जा रहे हानि , जो उन्हें 18 वर्ष कि आयु पूरी होने पर ब्याज सहित मिलेगें !
Q:4 (c) 25 जनवरी 2012 ,
इसके लिए 1950 टोल फ्री नम्बर है , जिस पर कोल करके इस से सम्बन्धित कोई भी शिकायत जा जानकारी प्राप्त कि जा सकती है !
Q:5 (c) पशिचमी हिमालय पर्वत -श्रंखला ,
हिमाचल प्रदेश पशिचमी पर्वत श्रंखला में बसा हुआ है ! हिमाचल 75 - 47 '-५५ " तथा 79 - 4 '-20 " रेखांश पूर्व और 30 - 22 ' - 40 " तथा 33 - 12 ' - 40 " अक्षांश के मध्य स्थित है! यह देश के क्षेत्रफल का 1.7 % है !