50 Very Important Questions of Physics
भौतिक विज्ञान के 50 अति महत्वपूर्ण प्रश्न
One Liner Questions with
Answer
एक
लाइन के प्रश्न उत्तर
Q-1 भौतिक राशियाँ कितनी प्रकार की होती है?
Ø 2 अदिश और सदिश (Scalar and Vector Quantities)
Q-2 आवृति का SI मात्रक क्या है?
Ø हर्ट्ज़ (Hz)
Q-3 ऐसी भौतिक राशियाँ जिनमें केवल परिमाण होता है, दिशा नहीं होती,
यह कौन सी राशियाँ होती हैं?
Ø अदिश राशियाँ
Q-4 चाल और दूरी कौन सी राशियाँ होती हैं?
Ø अदिश राशियाँ
Q-5 v = d/----- ?
Ø t
Q-6 a = -- / --
Øv/t
Q-7 घुमावदार सड़कें गाड़ी को कौन सा बल प्रदान करने के लिए एक
तरफ से झुकी होती है या उठी होती है ?
Ø अभिकेन्द्रीय बल
Q-8 जब पेड़ को हिलाते हैं तो उसके फल टूट कर नीचे गिर जाते हैं ,
यह घटना गति के किस नियम का अनुप्रयोग है?
Ø पहले नियम
Q-9 किस बल के कारण गाड़ियों के ब्रेक लगते हैं?
Ø घर्षण बल ( Force of Friction)
Q-10 गावों में चूल्हे से खाना बनाते समय प्रयोग किया जाने वाला
चिमटा किस श्रेणी का उतोलक है?
Ø तृतीय
Q-11 चमगादड़ किस तरह की तरंगों का इस्तेमाल करते हैं ?
Ø पराश्रव्य तरंगें (uv)
Q-12 अस्थायी चुम्बक बनाने के लिए किस तरह के लोहे का इस्तेमाल
करते हैं ?
Ø नर्म लोहे
Q-13 शेविंग करने के लिए किस तरह के दर्पण का इस्तेमाल करते हैं ?
Ø अवतल दर्पण
Q-14 1 Mile = ___ Km
Ø 1.6
Q-15 SONAR, जिससे समुद्र की गहराई में डूबी वस्तु का पता लगाया
जाता है, इसके लिए किस प्रकार की तरंगों का इस्तेमाल किया
जाता है?
Ø पराश्रव्य तरंगें
Q-16 अगर तरंगों की आवृति 20Hz से नीचे हो तो वह तरंगें किस
प्रकार की होती है?
Ø अपश्रव्य (Infrasonic)
Q-17 दूध के अन्दर हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए किस
प्रकार की तरंगों का इस्तेमाल किया जाता है?
Ø पराश्रव्य तरंगें
Q-18 क्या चंद्रमा पर प्रतिध्वनि सुनाई देती है?
Ø नहीं (वायुमंडल की अनुपस्थिति के कारण सुनाई नहीं देती)
Q-19 पहाड़ो पर लोगों की नाक से खून क्यों निकलने लगता है?
Ø वायुमंडलीय दाब कम होने के कारण
Q-20 किसी Bar Magnet का N-N, आकर्षित करते हैं या प्रतिकर्षित?
Ø प्रतिकर्षित
21 अगर एक छड चुम्बक (Bar Magnet) को धागे से स्वतंत्रता पूर्वक
लटका दे तो उसके दोनों Pole किस दिशा में होंगें?
Ø एक उतरी दिशा और दूसरा दक्षिणी दिशा की
तरफ
Q-22 गाड़ियों के इंजन को ठंडा करने के लिए किस यंत्र का उपयोग
किया जाता है?
Ø रेडियेटर
Q-23 किस यंत्र की सहायता से भूकंप के झटकों को मापा जाता है?
Ø सिस्मोग्राफ
Q-24 1 Nautical Mile में कितने मीटर होते हैं?
Ø 1852 m
Q-25 X – Ray की खोज किसने की थी?
Ø रोंटजन
Q-26 डायनामाइट की खोज किसने की थी?
Ø एल्फर्ड नोबेल
Q-27 प्रकाश वर्ष (light year) किसका मात्रक है?
Ø दूरी का
Q-28 जल का घनत्व कितने तापमान पर सबसे अधिक होता है?
Ø 40C
Q-29 सोलर कुकर में किस तरह के दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
Ø अवतल दर्पण
Q-30 चंद्रमा का प्रकाश कितनी देर में पृथ्वी के तल तक पहुँचता है?
Ø 1.28 Sec
Q-31 श्वेत प्रकाश प्रिज्म से गुजरने के बाद कितने रंगों में बिखर
जाता है?
Ø7
Q-32 मानव नेत्र में वास्तविक प्रतिविम्ब कहाँ बनता है?
Ø रेटिना पर
Q-33 दूर की चीजें देखने के लिए किस प्रकार के यंत्र का उपयोग किया जाता है?
Ø Telescope
Q-34 समान आवेश एक दूसरे को _____ करते हैं?
Ø प्रतिकर्षित
Q-35 Hollow Conductor (खोखले चालक) के अन्दर विद्युत् क्षेत्र
कितना होता है?
Ø शून्य
Q-36 जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश
करती है तो इनमे से कौन सी अपरिवर्तित रहती है --- वेग
या आवृति?
Ø आवृति
Q-37 आदर्श ऐममीटर का प्रतिरोध कितना होता है?
Ø शून्य
Q-38 शुष्क सेल किस तरह के सेल का उदाहरण है?
Ø प्राथमिक सेल
Q-39 जितने भी प्रकार के रेडियोएक्टिव तत्व है , वह α , β , γ किरणों
के उत्सर्जन के बाद अंत में किस में बदल जाते हैं ?
Ø Pb (Lead)
Q-40 डाक्टरी थर्मामीटर की रेंज कितनी है?
Ø 960F – 1100F
Q-41 पोधों के तनों , शाखाओं तथा पत्तों तक पानी और अन्य लवण
किस प्रक्रिया द्वारा पहुँचते है?
Ø केशिकत्व प्रक्रिया
Q-42 क्या ठोस भी श्यानता का गुण दर्शाते हैं?
Ø नहीं (सिर्फ गैस और द्रव ही श्यानता का गुण दर्शाते हैं)
Q-43 भू – स्थायी उपग्रह का परिक्रमण काल कितना होता है?
Ø 24 घंटे
Q-44 पृथ्वी किन दो ग्रहों के बीच स्थित है?
Ø शुक्र तथा मंगल
Q-45 गतिज उर्जा = ½ mv2 में v क्या है?
Ø वेग
Q-46 ऐसा उपकरण बताएं जो विद्युत् उर्जा को उष्मीय उर्जा में
बदलता है?
Ø विद्युत् हीटर
Q-47 हम किस बल के कारण पृथ्वी पर चल पाते हैं ?
Ø घर्षण बल
Q-48 किस उर्जा के कारण गोली अपने लक्ष्य में धस जाती है?
Ø गतिज उर्जा
Q-49 E = mC2 , यह सम्बन्ध किसने स्थापित किया था?
Ø आइंस्टीन ने
Q-50 जब बस की अचानक ब्रेक लगती तो उसमें बैठे व्यक्ति का सिर
आगे जायेगा या पीछे?
Ø आगे