.

Showing posts with label Important Expected Questions of General Science in Hindi (One Liner Questions). Show all posts
Showing posts with label Important Expected Questions of General Science in Hindi (One Liner Questions). Show all posts

Saturday, August 15, 2020

Important Expected Questions of General Science in Hindi (One Liner Questions)

 

50 Very  Important  Questions of Physics

 भौतिक विज्ञान के 50 अति महत्वपूर्ण प्रश्न 

   One Liner Questions with Answer

       एक लाइन के प्रश्न उत्तर

 

Q-1 घर में पुरानी टाइप के बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ?

Ø टंगस्टन

Q-2 सूर्य का तापमान मापने के लिए किस वैज्ञानिक यंत्र का इस्तेमाल किया

    जाता है ?

Ø पाइरोमीटर

Q-3 1 टन में कितने क्विंटल होते है ?

Ø 10  

Q-4 न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?

Ø जेम्स चाडविक  

Q-5 समुद्र की गहराई मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?

Ø फैदोमीटर

Q-6 श्रव्य तरंगों की आवृति का परिसर (रेंज) कितनी है?

Ø 20 Hz (Hertz) से 20000 Hz   

Q-7 यदि बैरोमीटर का पाठ्यांक एकाएक नीचे गिर जाये तो यह किस चीज की

तरफ इशारा करता है?

Ø आंधी आने का  

Q-8 कई व्यक्तियों को अधिक ऊंचाई पर सांस लेने में दिक्कत होती है , ऐसा

किस वजह से होता है?

Ø कम दाब के कारण ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है !

Q-9 मानव शरीर का सामान्य तापमान फारनेहाइट स्केल पर कितना होता है?

Ø 98.40F

Q-10 अगर हवा की आद्रता ज्यादा हो जाये तो धवनि की चाल को क्या होगा?

Ø ज्यादा हो जाएगी     

Q-11 किस कारण से हमारी पृथ्वी पर वायुमंडल की उपस्थिति है ?

Ø पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के कारण

Q-12 अगर किसी व्यक्ति का भार पृथ्वी पर 120 Kg है तो चंद्रमा पर उसका

भार कितना होगा?

Ø 20 Kg

Q-13 यदि सफ़ेद प्रकाश के सातों रंग चूस  (अवशोषित)  लिए जाएँ तो वह वस्तु

का रंग कौन सा होगा?

Ø काला

Q-14 यदि कोई व्यक्ति समतल दर्पण की तरफ 20 KM/h की गति से चलता है

तो उसे अपना प्रतिबिम्ब किस गति से आता हुआ दिखाई देगा ------

Ø 40 KM/h (दुगनी गति से)

Q-15 वोल्टमीटर का प्रयोग क्या मापने के लिए किया जाता ?

Ø बिभवान्त्र

Q-16 विधुत बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ?

Ø टंगस्टन का

Q-17 चार्ल्स बैवेज  जो कि कंप्यूटर के अविष्कारक है , वह किस देश से सम्बन्ध

रखते है ?

Ø ब्रिटेन  

Q-18 अगर पृथ्वी के तल से उपर या नीचे जाए तो g (accleration due to

gravity) को क्या होगा ?

Ø घट जाता है

Q-19 अगर पृथ्वी तेजी से घूमना शुरू कर दे तो g के मान को क्या होगा ?

Ø वह कम हो जाएगा   

Q-20 उर्जा को न तो पैदा किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता

     है,यह कौन सा सिद्धांत है ?

Ø उर्जा सरक्षण का सिद्धांत

21 p = mv में p क्या है ?

Ø momentum (संवेग )

Q-22 अगर किसी द्रव का दाब घटा दिया जाए तो उसका क्वथनांक बढ़ जाता है

या घट जाता है

Ø बढ़ जाता है  

Q-23 कौन सी हवा हल्की होती है गर्म या ठंडी ?

Ø गर्म हवा  

Q-24 कमरे में रोशनदान छत के नजदीक क्योँ बनाए जातें हैं ?

Ø ताकि गर्म हवा (जो कि हल्की होती है) निकल जाए   

Q-25 चुबंक के कितने धुर्व होते है ?

Ø दो (North & South) 

Q-26 न्युट्रान कहाँ स्थित होते हैं ?

Ø नाभिक में

Q-27 किसी उदासीन परमाणु में अगर 8 electron है तो उसके कितने प्रोटोन

होंगे ?

Ø 8

Q-28 किसी परमाणु की द्वितीय कक्षा में कितने electron होते हैं ?

Ø 8

Q-29 कार्बन का परमाणु क्रमांक (Atomic Number ) कितना होता है ?

Ø 6

Q-30 अगर लाल लिटमस नीला हो जाए तो वह अम्ल (Acid) है या

क्षारक(Base)? 

Ø क्षारक  

Q-31 दुर्घटना में जब हड्डी टूट जाती है तो उसे जोड़ने के लिए प्लास्टर किया

जाता है, यह क्या है ?

Ø POP (Plaster of Paris) इसका रासायणिक सूत्र है (CaSoH2O)

Q-32 किसी परमाणु में जब एक electron जोड़ा जाता है तो उससे निकलने

वाली उर्जा को क्या कहते है ?

Ø Eletron affinity

Q-33 चांदी और सोने में से कौन कम क्रियाशील है ?

Ø सोना   

Q-34 हवाई जहाज बनाने के लिए जिस धातु का प्रयोग किया जाता है ?

Ø मैग्नेलियम

Q-35 शुष्क सेल का विभव कितना होता है ?                      

Ø 1.5 v

Q-36 ओजोन परत का नुकसान किसके दुवारा हो रहा है ?

Ø  CFC (Chloro Floro Carbon)    

Q-37 Double bond (द्विबंध) में कितने σ Bond (Sigma bond) होते है

और कितने 𝜋 – bond ( Pi - Bond) होते है ?

Ø 1σ और 1𝜋

Q-38 मीथेन की संरचना किस तरह की होती है?  

Ø चतुष्फलकीय

Q-39 आक्सेलिक अम्ल का स्त्रोत कौन सा है ?         

Ø  टमाटर

Q-40 पेडों का काटना कौन सा परिवर्तन है ?

Ø भौतिक परिवर्तन  

Q-41 यदि किसी परमाणु में Electron ज्यादा हों और प्रोटोन कम हो तो परमाणु

पर क्या होता है ?

Ø ऋण आवेश

Q-42 वाशिंग सोडा का रासायानिक नाम क्या है?

Ø सोडियम बाईकार्बोनेट

Q-4 Cl (क्लोरिन) की परमाणु संख्या कितनी है ?

Ø 17

Q-44 हवाई जहाज के टायरों में कौन सी गैस भरी जाती है ?

Ø हीलियम    

Q-45 अगर धरती पर पलायन वेग 11.2 km/sec है तो चन्द्रमा पर यह कितना

 है?

Ø 2.38 km/sec 

Q-46 T = 2𝜋 ⎷I/g में l क्या है ?

Ø पेंडुलम की लंबाई

Q-47 रक्त का दाव (Blood Pressure) किस वैज्ञानिक यंत्र से मापा जाता है?

Ø स्फ़िग्मौमेनोमीटर

Q-48 1 फैदम में कितने फुट होते हैं ?

Ø 6 फुट  

Q-49 हमारे कान पर ध्वनि (Sound) का प्रभाव कितनी देर तक रहता है ?

Ø 1/10 sec

Q-50 जब कोई व्यक्ति वृत पर एक चक्कर पूरा करता है तो कितना कार्य होता

है ?

Ø 0

Popular Posts