50 Very Important Questions of Physics
भौतिक विज्ञान के 50 अति महत्वपूर्ण प्रश्न
One Liner Questions with
Answer
एक
लाइन के प्रश्न उत्तर
Q-1 घर में पुरानी टाइप के बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ?
Ø टंगस्टन
Q-2 सूर्य का तापमान
मापने के लिए किस वैज्ञानिक यंत्र का इस्तेमाल किया
जाता है ?
Ø पाइरोमीटर
Q-3 1 टन में कितने क्विंटल होते है ?
Ø 10
Q-4 न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?
Ø जेम्स चाडविक
Q-5 समुद्र की गहराई मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
Ø फैदोमीटर
Q-6 श्रव्य तरंगों की आवृति का परिसर (रेंज) कितनी है?
Ø 20 Hz (Hertz) से 20000 Hz
Q-7 यदि बैरोमीटर का
पाठ्यांक एकाएक नीचे गिर जाये तो यह किस चीज की
तरफ इशारा करता है?
Ø आंधी आने का
Q-8 कई व्यक्तियों
को अधिक ऊंचाई पर सांस लेने में दिक्कत होती है , ऐसा
किस वजह से होता है?
Ø कम दाब के कारण ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है !
Q-9 मानव शरीर का सामान्य तापमान फारनेहाइट स्केल पर कितना होता है?
Ø 98.40F
Q-10 अगर हवा की आद्रता ज्यादा हो जाये तो धवनि की चाल को क्या होगा?
Ø ज्यादा हो जाएगी
Q-11 किस कारण से हमारी पृथ्वी पर वायुमंडल की उपस्थिति है ?
Ø पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के कारण
Q-12 अगर किसी
व्यक्ति का भार पृथ्वी पर 120 Kg है तो चंद्रमा पर उसका
भार कितना होगा?
Ø 20 Kg
Q-13 यदि सफ़ेद
प्रकाश के सातों रंग चूस (अवशोषित) लिए
जाएँ तो वह वस्तु
का रंग कौन सा होगा?
Ø काला
Q-14 यदि कोई
व्यक्ति समतल दर्पण की तरफ 20 KM/h की गति से चलता है
तो उसे अपना प्रतिबिम्ब किस गति से आता हुआ दिखाई देगा ------
Ø 40 KM/h (दुगनी गति से)
Q-15 वोल्टमीटर का प्रयोग क्या मापने के लिए किया जाता ?
Ø बिभवान्त्र
Q-16 विधुत बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ?
Ø टंगस्टन का
Q-17 चार्ल्स
बैवेज जो कि कंप्यूटर के अविष्कारक है ,
वह किस देश से सम्बन्ध
रखते है ?
Ø ब्रिटेन
Q-18 अगर पृथ्वी के
तल से उपर या नीचे जाए तो g (accleration due to
gravity) को क्या होगा ?
Ø घट जाता है
Q-19 अगर पृथ्वी तेजी से घूमना शुरू कर दे तो g के मान को क्या होगा ?
Ø वह कम हो जाएगा
Q-20 उर्जा को न तो
पैदा किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता
है,यह कौन सा सिद्धांत है ?
Ø उर्जा सरक्षण का सिद्धांत
21 p = mv में p क्या है ?
Ø momentum (संवेग )
Q-22 अगर किसी द्रव
का दाब घटा दिया जाए तो उसका क्वथनांक बढ़ जाता है
या घट जाता है
Ø बढ़ जाता है
Q-23 कौन सी हवा हल्की होती है गर्म या ठंडी ?
Ø गर्म हवा
Q-24 कमरे में रोशनदान छत के नजदीक क्योँ बनाए जातें हैं ?
Ø ताकि गर्म हवा (जो कि हल्की होती है) निकल जाए
Q-25 चुबंक के कितने धुर्व होते है ?
Ø दो (North & South)
Q-26 न्युट्रान कहाँ स्थित होते हैं ?
Ø नाभिक में
Q-27 किसी उदासीन
परमाणु में अगर 8 electron है तो उसके कितने प्रोटोन
होंगे ?
Ø 8
Q-28 किसी परमाणु की द्वितीय कक्षा में कितने electron होते हैं ?
Ø 8
Q-29 कार्बन का परमाणु क्रमांक (Atomic Number ) कितना होता है ?
Ø 6
Q-30 अगर लाल लिटमस
नीला हो जाए तो वह अम्ल (Acid) है या
क्षारक(Base)?
Ø क्षारक
Q-31 दुर्घटना में
जब हड्डी टूट जाती है तो उसे जोड़ने के लिए प्लास्टर किया
जाता है, यह क्या है ?
Ø POP (Plaster of Paris) इसका रासायणिक सूत्र है (CaSo4 H2O)
Q-32 किसी परमाणु
में जब एक electron जोड़ा जाता है तो उससे निकलने
वाली उर्जा को क्या कहते है ?
Ø Eletron affinity
Q-33 चांदी और सोने में से कौन कम क्रियाशील है ?
Ø सोना
Q-34 हवाई जहाज बनाने के लिए जिस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
Ø मैग्नेलियम
Q-35 शुष्क सेल का विभव कितना होता है ?
Ø 1.5 v
Q-36 ओजोन परत का नुकसान किसके दुवारा हो रहा है ?
Ø CFC (Chloro Floro Carbon)
Q-37 Double bond
(द्विबंध) में कितने σ Bond (Sigma bond) होते है
और कितने 𝜋 – bond ( Pi - Bond) होते है ?
Ø 1σ और 1𝜋
Q-38 मीथेन की संरचना किस तरह की होती है?
Ø चतुष्फलकीय
Q-39 आक्सेलिक अम्ल का स्त्रोत कौन सा है ?
Ø टमाटर
Q-40 पेडों का काटना कौन सा परिवर्तन है ?
Ø भौतिक परिवर्तन
Q-41 यदि किसी
परमाणु में Electron ज्यादा हों और प्रोटोन कम हो तो परमाणु
पर क्या होता है ?
Ø ऋण आवेश
Q-42 वाशिंग सोडा का रासायानिक नाम क्या है?
Ø सोडियम बाईकार्बोनेट
Q-4 Cl (क्लोरिन) की परमाणु संख्या कितनी है ?
Ø 17
Q-44 हवाई जहाज के टायरों में कौन सी गैस भरी जाती है ?
Ø हीलियम
Q-45 अगर धरती पर
पलायन वेग 11.2 km/sec है तो चन्द्रमा पर यह कितना
है?
Ø 2.38 km/sec
Q-46 T = 2𝜋 ⎷I/g में l क्या है ?
Ø पेंडुलम की लंबाई
Q-47 रक्त का दाव (Blood Pressure) किस वैज्ञानिक यंत्र से मापा जाता है?
Ø स्फ़िग्मौमेनोमीटर
Q-48 1 फैदम में कितने फुट होते हैं ?
Ø 6 फुट
Q-49 हमारे कान पर ध्वनि (Sound) का प्रभाव कितनी देर तक रहता है ?
Ø 1/10 sec
Q-50 जब कोई व्यक्ति
वृत पर एक चक्कर पूरा करता है तो कितना कार्य होता
है ?
Ø 0