Important GK
Q -1 किसे मानव भूगोल का पिता कहा जाता है और उसके द्वारा लिखे ग्रन्थ का क्या नाम है ?
(a) इरैटोस्थनिज़ , मन्दाकिनी (b) फ्रेडरिक रेटजेल , एन्थ्रोपोजिओग्राफी
(c) कार्ल रिटर , सिद्धांत शिरोमणी (d) हिकेटियस , सूर्य सिद्धांत
Ans :- (b) फ्रेडरिक रेटजेल , एन्थ्रोपोजिओग्राफी
Explanation :- मानव भूगोल का पिता फ्रेडरिक रेटजेल को कहते हैं ! उनके द्वारा लिखा गया प्रसिद्ध ग्रन्थ एन्थ्रोपोजिओग्राफी है !
Q -2 किस भारतीय विज्ञानिक ने न्यूटन से काफी समय पहले गुरुत्वकर्षण की व्याख्या कर दी थी ?
(a) आर्यभट्ट (b) विश्वामित्र
(c) विश्वकर्मा (d) भास्कराचार्य
Ans :- ( d )
Explanation :- भास्कराचार्य ने न्यूटन से 1300 साल पहले ही सिद्धांत शिरोमणी में गुरुत्वकर्षण की व्याख्या कर दी थी !
Q -3 सबसे पहले किस खगोल विज्ञानिक ने यह स्वीकार किया की सुर्य ब्रह्माण्ड का केंद्र है ?
(a) कोपरनिकस (b) आर्यभट्ट
(c) भास्कराचार्य (d) कोई नहीं
Ans :- ( a )
Explanation :- कोपरनिकस ने सबसे पहले यह स्वीकार किया की सूर्य ब्रह्माण्ड का केंद्र है !
Q -4 सूर्य किन किन गैसों से बना है ?
(a) H , He इत्यादि (b) O , He इत्यादि
(c) He , N इत्यादि (d) कोई नहीं
Ans :- ( a )
Explanation :- सूर्य हाइड्रोजन तथा हीलियम गैसों तथा लगभग दो प्रतिशत heavy elements जैसे कि लिथियम तथा यूरेनियम है ! लिथियम की परमाणु संख्या 3 है ! हाइड्रोजन 71 % है तथा हीलियम 26 % है तथा लगभग 2 % भारी तत्त्व है !
Q -5 जब उतरी और दक्षिणी ध्रुव पर सौर पवनों का मिलन होता है तो रोशनी का नजारा होता है , उसे क्या कहा जाता है ?
(a) उतरी ध्रुव में औरोरा बोरयालिस और दक्षिणी ध्रुव में औरोरा ऑस्ट्रेलिस (b) उतरी ध्रुव में औरोरा ऑस्ट्रेलिस और दक्षिणी ध्रुव में औरोरा बोरयालिस
(c) उतरी ध्रुव में औरोरा अईलिस और दक्षिणी ध्रुव में औरोरा बोरयालिस (d) कोई नहीं
Ans :- ( a )
No comments:
Post a Comment