Institute of Competitive Exams. Free Study Material for all types of Competitive exams Like IAS,HAS, PPSC, CDS, NDA, CAPF, CAT, MAT, XAT, SSC, MBA, MCA, IBPS, Bank PO, Bank Clerical, CBI, CLAT, JEE Main, JEE Advance ,JET, PAT,LIC, GIC, PUNSUP, Hotel Management, General ,Knowledge of History, Geography, Political, Social Science, Current Affairs, Economy, Sports, Culture etc.
Free study material by Panini Online
.
Wednesday, December 3, 2014
Current GK
Q-1 भारतीय मूल की
अमरीकी सुंदरी
नीना दाबुलुरी
जिसने मिस
अमरीका - 2014 का ख़िताब जीता वह
मूल रूप
से भारत
के किस राज्य से
सम्बन्ध रखती
है ?
(a) TN
(b) Odisha
(c) Kerala
(d) AP
Q-2 हिंदी दिवस
कब मनाया
जाता है ?
(a) 1 सितम्बर
(b) 5 सितम्बर
(c) 14 सितम्बर
(d) 26th सितम्बर
Q-3 कौन सी
फ़िल्म 86 वें
ऑस्कर पुरस्कार
के लिए
भारत की
अधिकारिक प्रविष्टि
है ?
(a) भाग मिल्खा भाग
(b) इंग्लिश
विंग्लिश
(c) द गुड रोड
(d) vishavrupam
Q-4 The
competent authority किसके
द्वारा लिखी
गयी ?
(a) गुलजार
(b) शोवन चौधरी
(c) झुम्पा
लाहिड़ी
(d) आशीष चौधरी
Q-5 133 वें अमरीकी
ओपन जो
कि अगस्त - सितम्बर
2013 में नयूयॉर्क
में सम्पन्न
हुआ ! उसमे
राफेल नडाल
ने फाइनल मुकाबले में
किसे हराया
?
(a) Novak
Djokovic
(b) एंडी मरे
(c) लिएंडर
पेस
(d) डेविड
फेरर
Answers &
Explanations
Q -1 (D) , वह मूल रूप
से AP के
विजयवाड़ा से
सम्बन्ध रखती
है !
Q -2 (C), 1 सितम्बर को
LIC का स्थापना
दिवस मनाया
जाता है
!
5 सितम्बर
को पूर्व
राष्ट्रपति Dr. S. Radhakrishnan का जन्म दिवस
है और
शिक्षक दिवस
के
रूप
में मनाया जाता है
14 सितम्बर को
हिंदी दिवस
मनाया जाता
है क्योंकि
14 सितम्बर
1949 को सविधान
सभा ने
हिंदी को
संघ की राजभाषा माना
!
26 सितम्बर
को PM डॉ.
मनमोहन सिंह
जी का
जन्म दिवस
है
Q -3 (C)
भाग मिल्खा
भाग ,
फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी
के जीवन
पर आधारित
है , इस
फ़िल्म में
फरहान अख्तर
( जो की
जावेद अख्तर
और शबाना
जी के
बेटे है
) ने जबर्दस्त
अभिनय कर
के अपनी
प्रतिभा का
लोहा मनवाया
!
इंग्लिश विंग्लिश में
श्रीदेवी ने
जबर्दस्त अभिनय
किया !
द गुड रोड
जिसने सर्वश्रेष्ट
गुजराती फ़िल्म
का राष्ट्रीय
पुरस्कार जीता
! इसमें एक
बच्चे की
कहानी जो
अपने माँ
बाप से
बिछड़ जाता
है !
vishavarupam कमल हसन अभिनीत
फ़िल्म है
जो रिलीज़
होने से
पहले ही
विवादो में
आ गयी
!
Q -4 (B)
The Competent Authority शोवन
चौधरी द्वारा
लिखी गयी
!
Half a Rupee story गुलजार द्वारा
लिखी गयी
!
The Lowland झुम्पा
लाहिड़ी द्वारा
लिखी गई
!
The Seargeant's son अशीम
चौधरी द्वारा
लिखी गयी
!
Q -5 (A)
अमरीकी ओपन में
राफेल नडाल
(स्पेन) ने
Novak Djokovic (सर्बिआ) को 6 -
2 , 3
- 6 , 6 - 4 ,
6 - 1 , से
हराया ! इसके
साथ ही
राफेल नडाल
ने ग्रांड
स्लैम टेनिस
में 13
एकल ख़िताब जीते ! एंडी मरे
जो की
ब्रिटेन से
सम्बन्ध रखते
है ! उन्होंने
जून जुलाई
में विम्बलडन
ओपन जीता
! लिएंडर पेस
भारत से
सम्बन्ध रखते
है ! उन्होंने
राडेक स्टेपानेक
के साथ
मिल कर
अमरीकी ओपन
की युगल
प्रतिस्पर्धा जीती ! डेविड फेरर फ़्रांसिसी
ओपन में
राफेल नडाल
से हारे
! जो की
मई -
जून 2013 में हुआ था !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment