जिसके कारण पूरी दूनिया में तनाव का माहौल पैदा हो गया !
(a) मिस्र
(b) लीबिया
(c) सीरिया
(d) अफगानिस्तान
Q - 2 किस देश कि राष्ट्रपति जो कि नोबेल शांति पुरस्कार 2012 से भी सम्मानित है ने भारत कि यात्रा
की और उन्हें शांति ,निशस्त्रीकरण एवं विकास हेतु वर्ष 2012 का इंदिरा गांधी पुरस्कार प्रदान
किया गया !
(a) रूस
(b) लाइबेरिया
(c) पाकिस्तान
(d) अफगानिस्तान
Q - 3 श्रीलंका द्वारा अंतराष्ट्रीय दबाब के चलते उतरी तमिल बहुल प्रान्त में 25 वर्ष के बाद हुए चुनावो
में किसकी विजय हुई !
(a) TNA
(b) UPFA
(c) मुस्लिम लीग
(d) None
Q - 4 पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन , जिनका जन्म अविभाजित भारत के आगरा शहर में हुआ , उन्हें पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के किस मुख्या न्यायधीश ने शपथ दिलाई !
(a) जस्टिस इफितखार चौधरी
(b) हमीदुल्ला हाकिम बेग
(c) मीर हामिद चौधरी
(d) अमीना बेगम
Q - 5 अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति और उसके सामने उपस्थित चुनौतिओ के सम्बन्ध में 2013 -14
की वार्षिक रिपोर्ट Economic Outlook को कौन जारी करता है और उसका अध्य़क्ष कौन है !
(a) RBI , रघुराम राजन
(b) प्रधान्मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् , Dr . C . Rangarajan
(c) S&P , BSE , Narayan Sami
(d) None
उतर
1 (c) सीरिया
2 (b) लाइबेरिया
3 (a) TNA
4 (a) जस्टिस इफितखार चौधरी
5 (b) प्रधान्मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् , Dr . C . Rangarajan
Explanations
1 अगस्त 2013 में सीरिया सरकार ने अपने ही नागरिको के खिलाफ रासायनिक हमला किया जिसमे अंदाजन 1429 लोग मारे गए ! जिसमे से चार सौ बच्चे थे !
2. लाइबेरिया की राष्ट्रपति एलेन जानसन सरलीफ जो की किसी अफ़्रीकी देश की पहली महिला राष्ट्रपति है ! उन्हें यह पुरस्कार देने की घोषणा इंदिरा गांधी की 95 वीं जयंती पर की गयी !
3. TNA -- Tamil National Alliance
यह पांच तमिल पार्टीओ का गठबंधन है , TNA ने कुल 38 सीटो में से 30 प्राप्त की , UPFA ने 7 ,
मुस्लिम लीग ने 1 प्राप्त की !
4 . जस्टिस इफितखार चौधरी
5 . प्रधान्मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् , Dr . C . Rangarajan
No comments:
Post a Comment