Q-1 इनमे से किस देश के पास ICBM ( Inter Continental Ballistic Missile) करने की क्षमता नहीं है !
उत्तर : जर्मनी
Explanation : ICBM विकसित करने वाले देश 1. अमरीका , 2. फ्रांस , 3 . रूस , 4 . ब्रिटेन , 5. चीन हैं !
भारत भी AGNI-V के परीक्षण के बाद इस ग्रुप में शामिल हो गया है ! अग्नि - 5 की मारक क्षमता 5000 KM है !
उत्तर : ब्रिस्बन ( ऑस्ट्रेलिया )
Explanation : ब्रिटेन (लंदन ) में अप्रैल 2009 में G - 20 का दूसरा शिखर सम्मलेन हुआ था !
ब्रिस्बन ( ऑस्ट्रेलिया ) में G - 20 का नौवां शिखर सम्मलेन 2014 में होगा ! सेंट पीटरसबर्ग ( रूस ) में सितम्बर 2013 में आठवां शिखर सम्मलेन हुआ ! वाशिंगटन ( USA ) में और पीटरसबर्ग में पहला
( नवम्बर 2008 ) और तीसरा ( सितम्बर 2009 ) में हुआ था !
No comments:
Post a Comment