Institute of Competitive Exams. Free Study Material for all types of Competitive exams Like IAS,HAS, PPSC, CDS, NDA, CAPF, CAT, MAT, XAT, SSC, MBA, MCA, IBPS, Bank PO, Bank Clerical, CBI, CLAT, JEE Main, JEE Advance ,JET, PAT,LIC, GIC, PUNSUP, Hotel Management, General ,Knowledge of History, Geography, Political, Social Science, Current Affairs, Economy, Sports, Culture etc.
Free study material by Panini Online
.
Monday, December 2, 2013
Free current GK
Q-1 बी. एन. कृष्णा की अध्य्क्षता में छठा वेतन आयोग जिसका गठन 2006 में किया गया था और
उसकी रिपोर्ट मार्च 2008 में प्रस्तुत की गयी थी ! उसकी सिफारशें कब से लागू हुई ?
(a) जनवरी 2007
(b) जनवरी 2008
(c) जनवरी 2006
(d) अप्रैल 2006
Q-2 PFRDA ( Pension Fund Regulatory & development Authority ) - 2011 जिसे 4 और 5
सितम्बर को क्रमश लोक सभा और राज्य सभा में पारित किया गया ! उसमे FDI की कितने
% अनुमति दी गयी !
(a) 32 %
(b) 26 %
(c) 27 %
(d) 39 %
Q-3 IOC के नए अध्य्क्ष कौन है !
(a) Demetrius Vikeelas
(b) Jacques Rogge
(c) Thomas Bach
(d) None of above
Q-4 इनमे से कौन सी महिला देश की पहली CIC ( Chief Information Commissioner ) मुख्या
सुचना आयुक्त बनी और इन्होने किसका स्थान लिया ?
(a) दीपक संधू , सत्यानंद मिश्र
(b) दीपक संधू , ए , एन , तिवारी
(c) दीपक संधू , वजाहत हबीबुल्ला
(d) दीपक संधू , एन , डी, तिवारी
Q-5 किस भारतीय मूल के संगीतकार को सांस्कृतिक सौहार्द के लिए रविंदरनाथ टैगोर - 2013
पुरस्कार दिया गया ?
(a) L . Mittal
(b) जुबिन मेहता
(c) तारा देशपांडे
(d) मंजीत निरुला
Answers & Explanations
Q -1 (C) , पहले वेतन आयोग का गठन मई 1946 में हुआ तथा इसकी सिफारशें जनवरी 1946
में लागू की गयी ! तब से लेकर अब तक छह वेतन आयोग हो चुके है ! अब सातवे वेतन आयोग
की घोषणा सितम्बर 2013 में वित् मंत्री पी. चिदंबरम द्वारा की गयी !
Q -2 (B)
Q -3 (C) , Demitrius Vikeelas पहले IOC अध्यक्ष थे ! Jacques Rogue आठवें अध्य़क्ष थे और
Thomas Bach नौवें अध्य़क्ष है ! यह जर्मनी से सम्बन्ध रखते है !
Q -4 (A) , 64 वर्षीय दीपक संधू चौथी CIC है और उन्होंने सत्यानंद मिश्र का स्थान लिया .
वजाहत हबीबुल्ला और ए.ऐन. तिवारी भी CIC रह चुके हैं !
Q -5 (B) , जुबिन मेहता को दिया जाने वाला यह दूसरा पुरस्कार था ! पहला पुरस्कार पंडित रविशंकर
को दिया गया जो की सितार वादक थे !
Thursday, November 28, 2013
Current GK 2013 - 14
Q-1 इनमे से किस देश के पास ICBM ( Inter Continental Ballistic Missile) करने की क्षमता नहीं है !
( a ) जर्मनी
( b ) ब्रिटेन
( c ) अमरीका
( d ) रूस
उत्तर : जर्मनी
Explanation : ICBM विकसित करने वाले देश 1. अमरीका , 2. फ्रांस , 3 . रूस , 4 . ब्रिटेन , 5. चीन हैं !
भारत भी AGNI-V के परीक्षण के बाद इस ग्रुप में शामिल हो गया है ! अग्नि - 5 की मारक क्षमता 5000 KM है !
उत्तर : जर्मनी
Explanation : ICBM विकसित करने वाले देश 1. अमरीका , 2. फ्रांस , 3 . रूस , 4 . ब्रिटेन , 5. चीन हैं !
भारत भी AGNI-V के परीक्षण के बाद इस ग्रुप में शामिल हो गया है ! अग्नि - 5 की मारक क्षमता 5000 KM है !
Q-2 2014 में G - 20 का शिखर सम्मलेन किस देश में होगा !
( a ) ब्रिटेन
( b ) ब्रिस्बन ( ऑस्ट्रेलिया )
( c ) सेंट पीटरसबर्ग ( रूस )
( d ) वाशिंगटन ( USA )
उत्तर : ब्रिस्बन ( ऑस्ट्रेलिया )
Explanation : ब्रिटेन (लंदन ) में अप्रैल 2009 में G - 20 का दूसरा शिखर सम्मलेन हुआ था !
ब्रिस्बन ( ऑस्ट्रेलिया ) में G - 20 का नौवां शिखर सम्मलेन 2014 में होगा ! सेंट पीटरसबर्ग ( रूस ) में सितम्बर 2013 में आठवां शिखर सम्मलेन हुआ ! वाशिंगटन ( USA ) में और पीटरसबर्ग में पहला
( नवम्बर 2008 ) और तीसरा ( सितम्बर 2009 ) में हुआ था !
उत्तर : ब्रिस्बन ( ऑस्ट्रेलिया )
Explanation : ब्रिटेन (लंदन ) में अप्रैल 2009 में G - 20 का दूसरा शिखर सम्मलेन हुआ था !
ब्रिस्बन ( ऑस्ट्रेलिया ) में G - 20 का नौवां शिखर सम्मलेन 2014 में होगा ! सेंट पीटरसबर्ग ( रूस ) में सितम्बर 2013 में आठवां शिखर सम्मलेन हुआ ! वाशिंगटन ( USA ) में और पीटरसबर्ग में पहला
( नवम्बर 2008 ) और तीसरा ( सितम्बर 2009 ) में हुआ था !
Current GK 2013
Q-1 भारत के किस प्रधान्मंत्री ने G - 20 के सभी शिखर सम्मेलनो में भाग लिया !
( a ) अटल बिहारी बाजपयी
( b ) मनमोहन सिंह
( c ) Chadershekhar
( d ) H . D . Devegoda
उत्तर : मनमोहन सिंह
Q-2 32 वें ओलिंपिक खेलो की मेजबानी किस देश को मिली !
उत्तर : मनमोहन सिंह
Q-2 32 वें ओलिंपिक खेलो की मेजबानी किस देश को मिली !
( a ) चीन
( b ) जापान
( c ) ब्रिटेन
( d ) अमरीका
उत्तर : जापान
Explanation : 32 वें ओलिंपिक खेलो की मेजबानी टोकियो को मिली जो की जापान में है ! इससे पहले जापान को 1940 और 1964 में मेजबानी का मौका मिला परन्तु 1940 में Second world war के कारण आयोजित नहीं हो पाये थे !
उत्तर : जापान
Explanation : 32 वें ओलिंपिक खेलो की मेजबानी टोकियो को मिली जो की जापान में है ! इससे पहले जापान को 1940 और 1964 में मेजबानी का मौका मिला परन्तु 1940 में Second world war के कारण आयोजित नहीं हो पाये थे !
Wednesday, November 27, 2013
Current GK 2013
Q-1 हाल ही में 23 सितम्बर 2013 को नई दिल्ली में NIC ( National Integration Council ) अर्थात
राष्ट्रीय एकता परिषद् की बैठक हुई , इसमें शामिल लोक सभा की विपक्ष की नेता कौन थी !
राष्ट्रीय एकता परिषद् की बैठक हुई , इसमें शामिल लोक सभा की विपक्ष की नेता कौन थी !
( a ) सुषमा स्वराज
( b ) उमा भारती
( c ) माया वती
( d ) जयललिता
उत्तर : सुषमा स्वराज
Explanation : लोक सभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज है और राज्य सभा में अरुण जेतली हैं ! मायावती का सम्बन्ध बहुजन समाज पार्टी से है ! जयललिता की AIADMK Party है !
Q-2 Match करे
Q-2 Match करे
A अग्नि - I 1 2500 KM
B अग्नि - II 2 3500 KM
C अग्नि - III 3 5000 KM
D अग्नि - IV 4 2000 KM
E अग्नि - V 5 700 KM
(a) A - 5 , B - 4 , C - 1 , D - 2 , E - 3
(b) A - 1 , B - 2 , C - 3 , D - 4 , E - 5
(c) A - 2 , B - 3 , C - 4 , D - 1 , E - 5
(d) None of these
उत्तर : a
D अग्नि - IV 4 2000 KM
E अग्नि - V 5 700 KM
(a) A - 5 , B - 4 , C - 1 , D - 2 , E - 3
(b) A - 1 , B - 2 , C - 3 , D - 4 , E - 5
(c) A - 2 , B - 3 , C - 4 , D - 1 , E - 5
(d) None of these
उत्तर : a
Subscribe to:
Posts (Atom)
Popular Posts
-
G.K. ( About Sports) Q-1 The term ‘Grand Master’ is associated with ---------. (a) Cricket (b) Badminton (c...
-
Himachal GK Q-1 In which year first central college opened in H.P ? (a) 1948 (b) 1950 (c) 1980 ...
-
Important General Knowledge Based on Indian states , Capital, Governor and Chief Minister * * Now Chief Minister of Aruna...
-
Himachal GK Q-1 Who is first deputy speaker of H.P? (a) Sh.K.Chander (b) Sh.S.Malhotra (c) Sh.Vidya Dhar (d) None Q-2 Pathank...
-
Books and Authors Q-1 Wreck (a) Rabindranath Tagore (b) D. H. Lawrence (c) T. S. Eliot (...
-
G.K. (Inventors) From the following find the Inventor from the given four options. ...
-
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान:- Q : 1 शिक्षा नियामक आयोग स्थाप...
-
Q-1 IES stands for ---------- (a) Indian Economic Service (b) Indian Engine Service (c) Indian East...
-
General Knowledge Q-1 Who was India’s first man in space? (a) Sq. leader Rakesh Sharma (b) F. officer R. Sharma (c) Col. Rakesh Shar...
-
IMPORTANT DAYS OF THE YEAR January 26 Republic Day January 30 Martyr’s Day February 28 ...