.

Friday, July 30, 2021

पंचकूला के हितेश्वर शर्मा ने CBSE 12 वीं के रिजल्ट में किया टॉप

अगर आपके सपनों में जान है तो हर मुश्किल उद्देश्य आसान बन जाता है। यही बात को CBSE 12 वीं के टॉपर हितेश्वर शर्मा ने कृतार्थ किया। पूरे भारत में 12 के रिजल्ट में टॉप करके पंचकूला के साथ साथ  हरियाणा का नाम भी रोशन किया । इस बार चाहे लड़कियों ने ओवरऑल रिजल्ट में बाजी मारी पर टॉप पोजिशन लड़के ने हीं हासिल की। 

Popular Posts