Most Expected GK Questions (Part-1)
By Panini Online
Q-1 मुंबई
में जब कोई व्यक्ति ‘झकास’
शब्द का
इस्तेमाल करता है तो इसका मतलब क्या है?
Ans. शानदार
Q-2 सूर्य नमस्कार में कितने आसन होते है?
Ans. 12
Q-3 सलमान खान ने किस फिल्म में पवन कुमार
चतुर्वेदी का चरित्र
निभाया था?
Ans. बजरंगी भाई जान
Q-4 किस हार्मोन को ‘लव हार्मोन’ कहा जाता है?
Ans. ऑक्सीटोसिन
Q-5 किस स्वतंत्रता सेनानी ने ‘भारत छोड़ो’ का नारा दिया था?
Ans. युसुफ मेहर अली
Q-6 AC का आविष्कार किस ने किया?
Ans. विलिस कैरियर
Q-7 अगर आप को कोई बताए कि 22:00 बज गए तो
इसका मतलब किस समय से है ?
Ans. रात के 10 बजे
Q-8 छठ पूजा के दौरान प्रसाद के
रूप में कौन सी मिठाई
बनाई जाती है?
Ans. ठेकुआ
Q-9 ‘बादशाह’ जो कि एक रैपर्स है,
उनका वास्तविक नाम
किया है ?
Ans. आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया
Q-10 राज्यसभा के लिए चुनी जाने वाली पहली महिला
कौन थी ? Ans. रुक्मणी देवी अरुंडेल
Also Read Most Expected GK MCQ
Q:11 इस्लाम धर्म
में ‘महर’ किस अवसर पर दिया जाने
वाला उपहार है?
Ans. विवाह
Q-12 सर जान ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंद बाज की बाल पर
1 रन बनाकर अपना 100 शतक पूरा किया ?
Ans. गोगुमल किशनचंद
Q-13 किस भारतीय राज्य के सबसे ज्यादा
राज्यपाल आगे जाकर
भारत के राष्ट्रपति बने ?
Ans. बिहार
Q-14 भारत के संविधान की
प्रस्तावना इनमें से किन शब्दों से शुरू
होती है?
Ans. हम भारत के लोग
Q-15 दमन और दीव में किस जगह को मिलाकर भारत में एक
नए केंद्र शासित प्रदेश का गठन किया गया ?
Ans. दादरा और नागरा हवेली
Q-16 बाला फिल्म में आयुष्मान खुराना द्वारा
किस चरित्र का
किरदार
निभाया गया ?
Ans. बालमुकुंद शुक्ला
Q:17 महाराष्ट्र दिवस के दिन भारत में कौन सा दिवस
मनाया जाता है?
Ans. मजदूर दिवस
Q-18 चीन में
कहाँ पर सबसे पहले कोरोना वायरस बीमारी की
पहचान हुई?
Ans. वुहान
Q-19 फौजी और सर्कस टीवी धारावाहिक में किस बॉलीवुड
सुपरस्टार ने काम किया था?
Ans. शाहरुख खान
Q-20 किस देवता को कमलाकांत और
कमलापति के नाम से भी
जाना जाता है?
Ans. भगवान विष्णु
Q-21 कपालभाती में ‘कपाल’ शब्द शरीर के किस अंग को
प्रदर्शित
करता है?
Ans. मस्तिष्क
Q-22 ‘चीची’ किस अभिनेता का लोगों द्वारा प्यार से दिया
गया नाम है?
Ans. गोविंदा
Q:23 UNGA में N क्या है?
Ans. Nation
Q-24 ‘चोली -------- का साथ होना’ मुहावरे में रिक्त स्थान की
जगह क्या आएगा?
Ans. दामन
Q-25 RAM का पूरा नाम क्या है?
Ans. Random Access Memory
Q-26
‘ड्रिबल’ शब्द का इस्तेमाल किस खेल
में किया जाता है?
Ans. बास्केट बाल
Q-27 लुम्बिनी किसकी जन्मभूमि है?
Ans. गौतम बुद्ध
Q-28 किस तत्व का नाम आवर्त सारणी के निर्माता के नाम पर पड़ा है?
Ans. मेंडलिवियम
Q:29 हाल ही में
अफगानिस्तान में किस आतंकवादी संगठन
ने कब्जा कर लिया?
Ans. तालिबान
Q:30 तक्षशिला विश्वविद्यालय कहाँ है ?
Ans. पाकिस्तान
Also Read Most Expected GK MCQ