.

Friday, July 23, 2021

Olympic --India -- 130 Crore Population -- पदक 13 भी नहीं -- आखिर क्यों ????

हर चार वर्ष बाद ओलिंपिक खेले आती है और हर भारतीय के सीने में टीस भर जाती है कि आखिर 130 करोड़ की जनसंख्या होते हुए भी हम 13 पदक भी नहीं जीत पाए । क्या कारण है कि इतनी जी तोड़ मेहनत के बाद भी हम पदक नहीं जीत पा रहे हैं ।
हर भारतीय के मन में पदक ना जीत पाने के पीछे कुछ प्रश्न कोंधते है जैसे 
क्या हम गरीब है ?
क्या हम अच्छी खुराक नहीं लेते ?
क्या हमारा रहन सहन ठीक नहीं ?
क्या खिलाडियों का कैरियर सुरक्षित नहीं ?
क्या पिछले पदक विजेता मंदहाली में जी रहे हैं ?
क्या खेलों में राजनीतिक दखल ज्यादा है।
क्या सिलेक्शन में पैसा चलता है ?
क्या मेहनत की कमी है ?
क्या बच्चों के अभिभावक खेलों में कैरियर की संभावना कम देखते है?
           अगर सच में कहा जाए तो हां यह सब सच है। यदि पदक जितना चाहते है तो इन सभी कमियों को दूर करना पड़ेगा। सबसे ज्यादा जरूरी बात , हमें बचपन से हीं बच्चों के अंदर उसके मनपसंद खेल के बारे में प्यार जगाना होगा और उसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।  

Olympic --India -- 130 Crore Population -- पदक 13 भी नहीं -- आखिर क्यों ????


Popular Posts